brabu UG Exam form online
BRABU UG ONLINE EXAMINATION FORM
https://brabuonline.in/ Click kare स्नातक के परीक्षा फॉर्म भरने हेतु दिशा निर्देश -
1. विश्वविद्यालय की पार्ट -I के परीक्षा फॉर्म हेतु वेबसाइट https://brabu.edu.in पर पार्ट I के परीक्षा फॉर्म के लिंक पर क्लिक करे |
2 विश्वविद्यालय की पार्ट I के परीक्षा फॉर्म हेतु वेबसाइट www.bramuonline.in पर जा कर Student मेनू में दिए हुए स्टेप 1 (Part I Exam Form -- Step 1 Registration पर क्लिक कर अपना नाम, पंजीकरण संख्या, रौल नंबर, मोबाईल नम्बर एवम् ईमेल आईडी भरते हुए खुद को रजिस्टर्ड करना है।
3. परीक्षा फॉर्म भरने से पूर्व छात्र के पास उनके नवीनतम फोटो एवम् हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी उपलब्ध होनी चाहिए । जिसकी अधिकतम फाईल साइज 100 KB से कम होनी चाहिए। स्कैन किए हुए फोटो एवं हस्ताक्षर का format .jpg या .png होना चाहिए। छात्र के पास उनके पार्ट वन एवं पार्ट टू का अंकपत्र भी होना आवश्यक है। परीक्षा फॉर्म में विगत वर्ष के विषयवार Theory एवं Practical के अंक भरने है |
4. इसके उपरांत उनको अपने ईमेल आईडी पर लॉगिन के लिए यूजर आईडी एवम् पासवर्ड प्राप्त होगा। जिसके माध्यम से छात्र स्टेप 2 पर क्लिक कर लॉगिन करेंगे
5. लॉगिन के पश्चात बाएं तरफ दिए हुए मेनू में Basic information का चयन करते हुए अपने पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, धर्म, मूल निवास, मोबाईल नम्बर एवम् अन्य विवरणों को भरने के उपरांत Save करते हुए अगले मेनू का चयन करना है । Save मेनू को दबाने से पूर्व अपने विवरण की जांच अवश्य कर लें, आपके द्वारा दी गयी सूचना गलत पाए जाने पर आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है ।
6. उसके उपरांत छात्र को Academic Information में पूछे गए विवरण यथा Student type , College , Faculty एवं Course को भरने के उपरांत Save करते हुए अगले मेनू का चयन करना है । विवरण को सावधानी पूर्वक भरे |
7. उसके उपरांत Paper Information मेनू में पूछे गए विवरण को ध्यानपूर्वक भरते हुए ,विगत वर्ष के विषयवार Theory एवं Practical के अंक भरने के पश्चात् Save बटन पर क्लिक करना है ।
8. उसके बाद अपने पूरे परीक्षा फॉर्म का पुनः अवलोकन करते हुए, Finalize Form मेनू पर क्लिक करने के उपरांत Final Submit बटन पर क्लिक कर परीक्षा फॉर्म को पूर्ण करे | विवरण को सावधानी पूर्वक भरे , अगर आपको कोई त्रुटि दिख रही है तो Final Submit बटन पर क्लिक ना करे एवं उस त्रुटि को सुधार ले | Final Submit बटन पर क्लिक करने के उपरांत परीक्षा फॉर्म में त्रुटि का सुधार छात्र के लॉगिन से संभव नहीं होगा | Final Submit बटन पर क्लिक करने के उपरांत परीक्षा फॉर्म की 2 प्रति में प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखे तथा अपने संबंधित महाविद्यालय में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि से पूर्व जमा करे । परीक्षा फॉर्म में त्रुटि की स्थिति में अपने महाविद्यालय से संपर्क कर सुधार कराने होंगे |
0 टिप्पणियाँ